Web Hosting क्या है? Web Hosting Business कैसे शुरू करें? Web Hosting आज क्यों हर कोई करना चाहता है? Web Hosting में Business के लिए क्या-क्या चीजों की जरूरत होंगी? आज हम आपको Web Hosting Business से related हर एक जानकारी प्रदान करने वाले हैं इसके लिए आपको शुरू से अंत तक बने रहना होगा।
इंटरनेट से आज हर कोई अपने business को आगे बढ़ा रहा है। मगर क्या आप जानते हैं कि आप इंटरनेट के माध्यम से अपना खुद का एक बिजनेस शुरू कर सकते हैं? जी हां, हम आज इस article के माध्यम से आपको web hosting से बिजनेस करने के बारे में बताएंगे कि कैसे आप उससे अपना खुद का business आसानी से शुरू कर सकते हैं।
हमने नीचे आपको इसके बारे में समस्त जानकारी प्रदान करी हुई है आप उन्हे जरूर पढ़ें क्योंकि यह सच में आपको बहुत अच्छी जानकारी देगा और इसका लाभ आपको जरूर मिलेगा।
Web Hosting Business क्या है
Web hosting business को समझने से पहले हमें web hosting को समझना जरूरी है क्योंकि जब तक हम web hosting को अच्छे से नहीं समझेंगे तब तक web hostin business को समझ पाना बहुत ही मुश्किल है।
Web hosting एक service है जिस पर हम इंटरनेट के माध्यम से website data को online server पर store कर सकते हैं और इस service के बदले हमें website service या hosting company को किराए के रूप में पैसे देने पड़ते हैं। Web hosting business कानूनी व्यवसाय है जिसे कोई भी शुरू कर सकता है, सभी को कोई भी कानूनी व्यवसाय शुरू करने की पूर्ण स्वतंत्रता है।
जैसा कि हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि अलग-अलग व्यवसाय शुरू करने के लिए उसके आकार के आधार पर अलग-अलग निवेश और अलग-अलग कौशल की आवश्यकता होती है। Web hosting business शुरू करने के लिए शुरुआती चरणों में बहुत अधिक पूंजी की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन web development से जुड़े कौशल अधिक रूप से आवश्यक होते हैं।
आजकल बड़ी–बड़ी Web Hosting company भी Reseller hosting provide करती है जिसे आप खरीद सकते है और फिर अपनी खुद की web hosting company ( business) स्थापित कर सकते है।
Reseller Business
यदि entrepreneur स्वयं के सर्वर खरीद कर उनका रखरखाव आदि नहीं करना चाहता है तो वह web hosting का Reseller Business शुरू कर सकता है। Reseller Business करने के लिए Entrepreneur सर्वर खरीद सकता है। और अपने खुद के द्वारा कीमत निर्धारित करके अपने brand के तहत hosting बेच सकते हैं। बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Godaddy, Reseller club इत्यादि उद्यमी को अपना Reseller Account बनाने की फैसिलिटी प्रदान करते हैं।
Webhosting Business के लिए क्या-क्या चाहिए
Web Hosting Business शुरू करने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होती है।
- Website
- Reseller Web hosting
- Marketing Plan
Reseller Hosting Price – Reseller Hosting की Price 500 से 3000 रुपए तक होता है हालाँकि यह Disk Space, Bandwidth, Webhost Limit इत्यादि सुविधाओं पर भी निर्भर करता है।
आइए अब जानते हैं कि वेब होस्टिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?
Also Read: Earn More with Money Multiplying Effect !
Web Hosting Business कैसे शुरू करें?
कम बजट में Web Hosting Business शुरू करने के लिए entrepreneur को Reseller Hosting का चुनाव करना चाहिए। इसके Data Center कहां स्थित हैं, इस बारे में विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। इस प्रक्रिया के तहत entrepreneur अपने ग्राहकों को अपने brand के तहत अपना package और कीमत निर्धारित कर web hosting बेच सकता है।
चलिए हम आपको कुछ tips बताते हैं कि कैसे आप अपने web hosting business को successful बना सकते हैं।
1. Install Web Hosting Brand
उद्यमी को अपना ब्रांड नाम, लोगो आदि तय करने की आवश्यकता होती है ताकि वह अपने ग्राहकों को उसी नाम से वेब होस्टिंग बेच सके, उसे यह भी पता होना चाहिए कि उसकी होस्टिंग ग्राहकों के लिए दूसरों से बेहतर कैसे हो सकती है। Entrepreneur को चाहिए कि वह अपनी energy सही समय पर, सही दिशा में, सही ग्राहकों पर खर्च करे, ताकि वह अपने काम में थकान महसूस न करे बल्कि खुद को प्रफुल्लित और खुश महसूस कर सके।
जब कोई entrepreneur अपना brand स्थापित कर रहा हो तो उसे कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे एक टारगेट तैयार करना, brand या कंपनी का नाम, दुसरो से अलग योजना, इत्यादि।
2. Choose Reseller Hosting Partner
Brand स्थापित करने के बाद अगला step होता है Reseller hosting partner का चुनाव करना। इसमें entrepreneur को एक partner choose करना होगा जिसका डाटा सेण्टर उस भौगौलिक क्षेत्र में मौजूद हो जहाँ वह अपने ग्राहकों को वेब होस्टिंग बेचना चाह रहा हो। Web Hosting का बिजनेस करने वाले सर्वप्रथम पार्टनर द्वारा ऑफर की जाने वाली कीमत के साथ साथ उद्यमी को Reseller Hosting Partner द्वारा प्रदान किये जाने वाली विशेषताओं पर भी ध्यान देना बेहद आवश्यक है।
3. Set up Website, Billing System & Support Channels
इस प्रक्रिया के तहत उद्यमी और उसके ग्राहकों से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं को Reseller Hosting Provider Company द्वारा ही सुना और हल किया जाता है। Entrepreneur को यहां खुद के ब्रांड के नाम से ही website, billing system (payment method) और support channel स्थापित करने की जरूरत होगी। ग्राहकों को online payment की facility देने के लिए एक payment gateway ki जरूरत होगी जिसमें online bill generate करने के लिए किसी billing management software की आवश्यकता होगी।
4. Clients for Web Hosting Business
सबसे जरूरी काम अब आता है जिसमें आपको ग्राहक (customer) बनाना होता है। आजकल social networking का इस्तेमाल करके ग्राहकों को खोजना आसान हो गया है। जैसे Facebook, google, Instagram इत्यादि। साथ ही banner advertisement, newspaper advertising, magazine इत्यादि के माध्यम से भी ग्राहक बना सकता है। Web hosting business शुरू करने वाले entrepreneur को यह सुनिश्चित करना होता है कि प्रत्येक ग्राहक entrepreneur की सेवा से संतुष्ट एवं खुश हो।
5. Growing and Expanding Web Hosting Business
जैसे हर तरह के business ko grow करने और expand करने की जरूरत होती है उसी तरह से web hosting business को भी grow और expand करना जरूरी होता है। अब जब आपके ग्राहक बढ़ने लगेंगे तो अब आपको अपने sources में भी बढ़ाने की जरूरत पड़ेगी क्योंकि अगर sources में वृद्धि नहीं हुई तो आपको ग्राहक भी खोने पड़ सकते हैं।
Entrepreneur को अपना बिज़नेस ग्रो करने के समय इन बातों का ध्यान रखना जरुरी है: ग्राहकों के लिए हमेशा उचित समाधान, बिजनेस से जुड़ी समस्याओं जैसे डाउनटाइम, स्पीड इत्यादि के प्रति ओपन एवं ईमानदार रहना, maintenance का ध्यान रखना, कठिन समय में भी शांति और सही काम करना, आदि।
Final Words
Web hosting business करने वाले व्यक्ति को अपने ग्राहकों का खास ख्याल रखना चाहिए और हमेशा अपने ग्राहकों की पसंद और नापसंद भी जानना चाहिए। सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उसका निवारण सही समय पर करना चाहिए। एक successful business तभी खड़ा रह सकता है जब उसको चलाने वाला entrepreneur उसके काबिल हो। यह businesss करने में ज्यादा खर्च नही पड़ेगा यदि आप कम खर्च में business के लिए reseller का काम करेंगे।
आपको उपर Web Hosting Business के बारे में हमने विस्तार से बताया है और आशा करते हैं आपको सही जानकारी प्रदान करने में हम समर्थ हुए हो। धन्यवाद!