वैभव ग्लोबल कंपनी प्रोफाइल, फाउंडर, इतिहास, नेटवर्थ और अधिक

वैभव ग्लोबल कंपनी प्रोफाइल, नेटवर्थ, फाउंडर, इतिहास, मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज, विजन & मिशन, अवार्ड्स और अधिक (Vaibhav Global company profile, founder, history, Manufacturing facilities, Vision & Mission, networth, Awards in hindi)

वैभव ग्लोबल एक मल्टीनेशनल फैशन ज्वेलरी और लाइफस्टाइल एक्सेसरीज का इलेक्ट्रॉनिक फैशन रिटेलर और मैन्युफैक्चरर है। इसे पहले वैभव जेम्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। इस कंपनी का हैडक्वार्टर जयपुर, राजस्थान में स्थित है।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-वैभव ग्लोबल (Vaibhav Global)
लीगल नाम:-वैभव ग्लोबल लिमिटेड
प्रकार (Type):-पब्लिक
इंडस्ट्री:-फैशन ज्वेलरी & लाइफस्टाइल एक्सेसरीज

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-1989
हेड क्वार्टर:-जयपुर, राजस्थान
MD:-सुनील अग्रवाल
फाउंडर:-सुनील अग्रवाल
राजस्व (Revenue):-₹ 2752 करोड़
(वित्त वर्ष 2022)
कुल संपत्ति (Total Asset):-₹ 1690 करोड़
(वित्त वर्ष 2022)
नेटवर्थ (Networth):-₹ 1127 करोड़
(वित्त वर्ष 2022)
वेबसाइट:-www.vaibhavglobal.com

स्थापना और इतिहास (Establishment & History)

वैभव ग्लोबल लिमिटेड (VGL) की स्थापना 1989 में श्री सुनील अग्रवाल ने की थी। जिसका मुख्यालय जयपुर राजस्थान में स्थित है। यह कंपनी 1989 में वैभव जेम्स लिमिटेड के नाम से इनकॉरपोरेट हुई थी। 1994 में कंपनी ने वैभव एंटरप्राइजेज का अधिग्रहण किया था। उसके बाद कंपनी 1996-97 में पब्लिक हुई और भारत में BSE और NSE पर लिस्ट हुई थी।

उसके बाद अपनी मैन्यूफैक्चरिंग और रिटेल क्षमताओं का विस्तार जारी रखा। 2003-04 में वैभव ग्लोबल ने सीतापुरा में एक नई अत्याधुनिक ज्वेलरी-मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना की थी। 2004-05 में कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक ज्वेल जेम Inc. USA की स्थापना करके इंटरनेशनल रिटेल मार्केट में कदम रखा था।

रिटेल क्षेत्र में और विस्तार करने के लिए 2007 में टेलीशॉपिंग चैनलों और इंटरनेट के माध्यम से रिटेल सेल्स में निवेश किया गया था। 2009 में ग्लोबल फाइनेंशियल संकट के बाद, वीजीएल ने धुरी बनाई हाई स्ट्रीट रिटेल से लेकर डीप-डिस्काउंटेड टेलीशॉपिंग तक, उसके बाद उसी सेगमेंट में अपने कंपटीटर की लगभग आधी कीमत पर ज्वेलरी की पेशकश की थी। 2012-13 में इस कंपनी का नाम बदलकर ‘वैभव ग्लोबल लिमिटेड’ कर दिया गया था।

आज वैभव ग्लोबल लिमिटेड एक इंटीग्रेटेड फैशन रिटेलर है, जिसमें 24×7 प्रोपराइटरी टीवी होम-शॉपिंग चैनल, ई-कॉमर्स वेबसाइट, मोबाइल ऐप, स्मार्ट टीवी, OTT प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, इनफ्लुएंस मार्केटिंग, थर्ड पार्टी मार्केटप्लेस से इंटीग्रेटेड प्लेटफार्म में मल्टी-चैनल उपस्थिति है।

सोर्सिंग नेटवर्क को लगातार अपग्रेड किया जा रहा है और अब यह दुनिया भर के 30+ देशों में फैला हुआ है। अपैरल सेगमेंट में एक नई मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी “वैभव लाइफस्टाइल लिमिटेड” की स्थापना की गई थी।

मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज (Manufacturing facilities)

वैभव ग्लोबल के पास वर्टिकली इंटीग्रेटेड बिजनेस का मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज और ग्लोबल सोर्सिंग सेटअप है जो VGL को सर्वोत्तम संभव कीमतों पर हाई क्वॉलिटी वाले प्रोडक्ट्स को मैन्युफैक्चर/सोर्स करने में सक्षम बनाता है, इस प्रकार ग्राहकों को सबसे कम सेलिंग प्राइस प्रदान करने में मदद करता है।

ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग (Jewellery Manufacturing)

  • वैभव ग्लोबल लिमिटेड की ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट 1,69,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैली हुई है।
  • ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग में चांदी, सोना, प्लेटिनम, स्टील, पीतल, तांबा, कांस्य नाम की 7 अलग-अलग धातुएं शामिल हैं।
  • कास्ट, हैंडमेड, डायमंड कट और बीड्स ज्वैलरी ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग के पोर्टफोलियो में शामिल है।
  • डायमंड सोर्सिंग सुविधा मुंबई में स्थित है और डायमंड ज्वैलरी का मैन्युफैक्चरिंग जयपुर और मुंबई दोनों में होती है।

वैभव ग्लोबल ने निम्नलिखित टेक्नोलॉजी स्थापित की हैं:

  • लेजर उत्कीर्णन और कटिंग मशीन – इस मशीन का उपयोग व्यक्तिगत ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए किया जाता है, जो ग्राहक की आवश्यकता के अनुसार ज्वैलरी आईटम को उकेरता है।
  • कोरस इलेक्ट्रो पोलिश मशीन – मशीन का उपयोग सोने के ज्वैलरी की पॉलिशिंग के लिए किया जाता है जो 50% मैनुअल पॉलिशिंग प्रयास को कम करता है और साथ ही सोने के नुकसान को भी कम करता है।
  • जीबी मशीन – जीबी बनाने की मशीन की स्थापना इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग में सक्षम है।

रत्न मैन्युफैक्चरिंग (Gemstone Manufacturing)

  • वैभव ग्लोबल की रत्न मैन्युफैक्चरिंग यूनिट 20,000+ वर्ग फीट (लगभग) के क्षेत्र में फैली हुई है।
  • यह ऑनलाइन लगभग 1000 से अधिक रत्नों की पेशकश करने वाला एक प्लेटफॉर्म हैं।
  • यह कीमती और कम कीमती रत्नों की सोर्सिंग करने की शक्ति रखता है और अलग अलग वैरायटी के शेप और साइज के साथ विभिन्न प्रकार के फैसेटेड और कैबोचन हैं।
  • इनके पास दुर्लभ रत्न जैसे अलेक्जेंड्राइट, तंजानाइट, ग्रैंडिडिएराइट और अधिक प्रचुर मात्रा में हैं।
  • वैभव ग्लोबल ने एक “स्टोन उत्कीर्णन मशीन” पेश की है – इस मशीन का उपयोग रत्नों पर विभिन्न डिजाइनों को उकेरने के लिए किया जाता है।

प्रोडक्ट विकास (Product Development)

  • 130 से अधिक कुशल डिजाइनर और कार्यकर्ता नए सैंपल और ज्वैलरी डिजाइन डेवलप करते हैं।
  • डिजाइन में सटीकता प्राप्त करने और टर्नअराउंड समय को कम करने के लिए लेटेस्ट CAD/CAM सॉफ्टवेयर डिप्लॉय किया गया है।
  • वैभव ग्लोबल के पास एक इन-हाउस रिसर्च और डेवलपमेंट टीम भी है, जो लगातार अधिक कुशल ज्वैलरी प्रोडक्शन, बेहतर प्रक्रियाओं और बेहतर डिजाइन की दिशा में काम कर रही है।

विजन & मिशन (Vision & Mission)

विज़न: ज्वैलरी और लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट्स की इलेक्ट्रॉनिक रिटेलिंग में वैल्यू लीडर बनाना।

मिशन: हमारे एक के लिए एक कार्यक्रम के माध्यम से FY’31 तक जरूरतमंद बच्चों को प्रतिदिन एक मिलियन भोजन वितरित करने के लिए: आपकी खरीद फ़ीड।

कौर वैल्यूज (Core Values)

  • टीम वर्क
  • ईमानदारी
  • प्रतिबद्धता (Commitment)
  • पैशन
  • सकारात्मक रवैया

अवार्ड्स (Awards)

वैभव ग्लोबल लिमिटेड द्वारा प्राप्त अवार्ड्स की लिस्ट:

  • 1984-85 में जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, मुंबई द्वारा कट और पोलिश क़ीमती स्टोन्स की श्रेणी में हाईएस्ट एक्सपोर्ट अवार्ड
  • 1986-87 में जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, मुंबई द्वारा कट और पोलिश क़ीमती स्टोन्स की श्रेणी में हाईएस्ट एक्सपोर्ट अवार्ड
  • 1992-93 में जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, मुंबई द्वारा कट और पोलिश क़ीमती स्टोन्स की श्रेणी में हाईएस्ट एक्सपोर्ट अवार्ड
  • 1994-95 में राजस्थान सरकार द्वारा स्टेट अवार्ड फॉर एक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड
  • 1994-95 में जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, मुंबई द्वारा कट और पोलिश क़ीमती स्टोन्स की श्रेणी में हाईएस्ट एक्सपोर्ट अवार्ड
  • 1995-96 में जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, मुंबई द्वारा कट और पोलिश क़ीमती स्टोन्स की श्रेणी में हाईएस्ट एक्सपोर्ट अवार्ड
  • 1996-97 में जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, मुंबई द्वारा कट और पोलिश क़ीमती स्टोन्स की श्रेणी में हाईएस्ट एक्सपोर्ट अवार्ड
  • 1997-98 में जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, मुंबई द्वारा कट और पोलिश क़ीमती स्टोन्स की श्रेणी में हाईएस्ट एक्सपोर्ट अवार्ड
  • 1999-2000 में जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, मुंबई द्वारा कट और पोलिश क़ीमती स्टोन्स की श्रेणी में हाईएस्ट एक्सपोर्ट अवार्ड
  • 2000-2001 में जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, मुंबई द्वारा कट और पोलिश क़ीमती स्टोन्स की श्रेणी में हाईएस्ट एक्सपोर्ट अवार्ड
  • 2002-2003 में जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, मुंबई द्वारा कट और पोलिश क़ीमती स्टोन्स की श्रेणी में हाईएस्ट एक्सपोर्ट अवार्ड
  • 2003-2004 में जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, मुंबई द्वारा कट और पोलिश क़ीमती स्टोन्स की श्रेणी में हाईएस्ट एक्सपोर्ट अवार्ड
  • 2006 में CNBC TV 18 & ICICI द्वारा जेम्स और ज्वैलरी कैटेगरी में CNBC इमर्जिंग इंडिया अवार्ड
  • 2007-2008 में जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, मुंबई द्वारा कट और पोलिश क़ीमती स्टोन्स की श्रेणी में हाईएस्ट एक्सपोर्ट अवार्ड
  • 2008 में गोल्ड सुख JJS ज्वैलरी अवार्ड
  • 2010 में जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, मुंबई द्वारा कट और पोलिश क़ीमती स्टोन्स की श्रेणी में हाईएस्ट एक्सपोर्ट अवार्ड
  • 2015 में ई-टेलर ऑफ द ईयर – HONOUREE, ज्वैलरी न्यूज एशिया (JNA) अवार्ड्स
  • 2015 में फॉर्च्यून इंडिया नेक्स्ट 500
  • 2016 जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, मुंबई द्वारा वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए सबसे सामाजिक रूप से जिम्मेदार कंपनी
  • 2016 जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, मुंबई द्वारा वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए “चांदी की ज्वैलरी” की श्रेणी में हाईएस्ट एक्सपोर्टर
  • 2017 जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, मुंबई द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए “चांदी की ज्वैलरी” की श्रेणी में हाईएस्ट एक्सपोर्टर
  • 2017 में फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन, न्यू दिल्ली द्वारा टॉप एक्सपोर्टर राजस्थान Non-MASE श्रेणी के लिए गोल्ड ट्रॉफी
  • 2017 जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, मुंबई द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए सबसे सामाजिक रूप से जिम्मेदार कंपनी/उच्चतम CSR
  • ईसीजीसी ECGC भारतीय निर्यातक उत्कृष्टता पुरस्कार 2017 द्वारा वर्ष 2015-16 के लिए ECGC भारतीय एक्सपोर्टर एक्सीलेंस अवार्ड
  • 2018 में एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर EOUS & SEZS न्यू दिल्ली द्वारा वर्ष 2015-16 के लिए आउटस्टैंडिंग एक्सपोर्ट परफॉर्मेंस
  • 2018 में राजस्थान स्टेट अवार्ड फॉर एक्सपोर्ट एक्सीलेंस, जयपुर द्वारा ‘गोल्ड, सिल्वर और प्लेटिनम ज्वैलरी’ की कैटेगरी में बेस्ट परफार्मेंस
  • 2019 में राजस्थान स्टेट अवार्ड फॉर एक्सपोर्ट एक्सीलेंस, जयपुर द्वारा वर्ष 2018-19 के लिए गोल्ड/सिल्वर/प्लैटिनम एवं आर्टिफिशियल ज्वैलरी की कैटेगरी में सर्वाधिक एक्सपोर्ट टर्नओवर
  • 2019 में जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, मुंबई द्वारा वर्ष 2017-18 के लिए ‘चांदी के ज्वैलरी’ की कैटेगरी में बेस्ट परफार्मेंस
  • राउंड रॉक चैंबर, ऑस्टिन, टेक्सास द्वारा वैभव ग्लोबल की अमेरिकी सहायक कंपनी शॉप LC, 2019 के लिए ‘ग्लोबल बिजनेस अवार्ड विजेता’
  • सर्वश्रेष्ठ EOU MSME के लिए वर्ष 2016-17 और 2017-18 के लिए एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर EOUS & SEZS एक्सपोर्ट अवार्ड
  • 2020 में वर्ल्ड हैप्पीनेस कांग्रेस की ओर से “Happy companies to work with” अवॉर्ड प्राप्त किया
  • वर्ल्ड HRD कांग्रेस की ओर से नेशनल बेस्ट एम्प्लॉयर ब्रांड्स 2019 का अवार्ड प्राप्त किया था।
  • 2021 में वैभव ग्लोब ‘Best Governed’ कंपनी के रूप में चुना गया है और कंपनी के सेक्रेटरी और कंप्लायंस ऑफिसर सुशील शर्मा को 20 वें “द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया नेशनल अवार्ड” में “द गवर्नेंस प्रोफेशनल ऑफ द ईयर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस” से सम्मानित किया गया था। कॉरपोरेट गवर्नेंस में (लिस्टेड कंपनियां, इमर्जिंग कैटेगरी)
  • चांदी के ज्वैलरी के हाईएस्ट एक्सपोर्टर सर्वोच्च के लिए वर्ष 2019 का IGJA अवार्ड मिला था।
  • 2021 में राजस्थान स्टेट बेस्ट एंप्लॉयर अवार्ड
  • वैभव ग्लोबल लिमिटेड को वर्ष 2019-20 के लिए भारत से सिल्वर ज्वैलरी का सबसे अधिक एक्सपोर्टर होने के लिए द जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJPEC) द्वारा IGJ अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है। वित्त वर्ष 2014-15 के बाद से यह लगातार छठी बार है, जब VGL ने यह पुरस्कार जीता है और देश में चांदी की ज्वैलरी के सबसे बड़े एक्सपोर्टर के रूप में उभरा है।
शेयर करें:

Leave a Comment