भारतीय स्टेट बैंक (SBI) कंपनी प्रोफाइल, इतिहास, फाउंडर, अवार्ड्स और अधिक

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) कंपनी प्रोफाइल, नेटवर्थ, फाउंडर, CEO, इतिहास, मालिक, इन्वेस्टर, प्रोडक्ट, विकी और अधिक (State Bank of India [SBI] company profile, bio, ceo, founder, investor, Aquisition, networth in hindi)

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक मल्टीनेशनल पब्लिक सेक्टर और फाइनेंशियल सर्विस का सांविधिक निकाय है। जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है। यह एक पब्लिक सेक्टर का बैंक है और भारत का सबसे बड़ा बैंक है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया विश्व का 43वां सबसे बड़ा बैंक है। और यह एक फॉर्च्यून 500 कंपनी है।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)
प्रकार (Type):-पब्लिक
इंडस्ट्री:-बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विस

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-जुलाई 1955
हेड क्वार्टर:-स्टेट बैंक भवन, MC रोड, नरीमन पॉइंट , मुंबई , महाराष्ट्र
चेयर मैन:-दिनेश कुमार खारा
राजस्व (Revenue):-₹ 4,06,973 करोड़
(US$51 बिलियन)
(वित्त वर्ष 2022)
कुल संपत्ति (Total Assets):-₹ 51,77,545 करोड़
(US$650 बिलियन)
(वित्त वर्ष 2022)
पैरेंट ऑर्गेनाइजेशन:-वित्त मंत्रालय (भारत सरकार)
वेबसाइट:-www.bank.sbi

कंपनी के बारे में (About Company)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऐसेट के अनुसार से 23% मार्केट शेयर है और पूरे लोन और डिपॉजिट मार्केट का 25% शेयर है। यह लगभग 250,000 कर्मचारियों के साथ एक पब्लिक सेक्टर का बैंक और भारत का सबसे बड़ा बैंक है।

एक चौथाई मार्केट शेयर के साथ, यह 22,000 से अधिक ब्रांसेज, 62617 ATM या ADWM, और 71,968 BC आउटलेट के विशाल नेटवर्क के माध्यम से 45 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है।

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई म्यूचुअल फंड, एसबीआई कार्ड और पेमेंट सर्विसेज आदि सहित अपनी कई सहायक कंपनियों के माध्यम से, बैंक ने अपने कमर्शियल ऑपरेशंस में सफलतापूर्वक विविधता लाई है। एसबीआई ने विश्व स्तर पर अपनी उपस्थिति का प्रसार किया है और 31 विदेशी देशों में 229 कार्यालयों के माध्यम से टाइम जोन्स में ऑपरेट करता है।

इतिहास और स्थापना (History & Establishment)

भारतीय स्टेट बैंक की उत्पत्ति उन्नीसवीं शताब्दी के पहले दशक में 2 जून 1806 को कलकत्ता में बैंक ऑफ कलकत्ता की स्थापना के साथ हुई थी। तीन साल बाद बैंक को अपना चार्टर प्राप्त हुआ और इसे 2 जनवरी 1809 में बैंक ऑफ बंगाल के रूप में फिर से डिजाइन किया गया था।

बैंक ऑफ बंगाल तीन प्रेसीडेंसी बैंकों में से एक था, अन्य दो बैंक ऑफ बॉम्बे (15 अप्रैल 1840) और बैंक ऑफ मद्रास (1 जुलाई 1843) थे। तीनों प्रेसीडेंसी बैंकों को ज्वाइंट स्टॉक कंपनियों के रूप में शामिल किया गया था और ये शाही चार्टर का परिणाम थे। इन तीनों बैंकों को 1861 तक पेपर करेंसी जारी करने का विशेष अधिकार प्राप्त था। लेकिन पेपर करेंसी अधिनियम के साथ भारत सरकार द्वारा यह अधिकार वापस ले लिया गया था।

प्रेसीडेंसी बैंकों का 27 जनवरी 1921 को विलय हुआ और पुनर्गठित बैंकिंग इकाई ने इसका नाम इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया रखा था। भारतीय स्टेट बैंक अधिनियम 1955 के प्रावधानों के अनुसार भारत के सेंट्रल बैंक भारतीय रिजर्व बैंक ने इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया में नियंत्रण हासिल कर लिया था। 1 जुलाई 1955 को इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया भारतीय स्टेट बैंक में परिवर्तित हो गया।

बाद में भारतीय स्टेट बैंक (सब्सिडरी बैंक) अधिनियम 1959 में पारित किया गया, जिससे भारतीय स्टेट बैंक को राज्य से जुड़े आठ पूर्व बैंकों को अपनी सब्सिडरी कंपनियों (बाद में एसोसिएट्स नाम दिया गया) को टेक ओवर किया था।

प्रोडक्ट/सर्विस (product/service)

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के प्रोडक्ट और सर्विस इस प्रकार हैं:

स्मार्ट कार्ड प्रोडक्ट (Smart Card Product)

  • स्मार्ट पे-आउट कार्ड
  • स्टेट बैंक वर्चुअल कार्ड
  • गिफ्ट कार्ड
  • मास्टरकार्ड फॉरेन ट्रैवल कार्ड
  • स्टेट बैंक अचीवर कार्ड
  • स्टेट बैंक eZ पे कार्ड
  • वीज़ा फॉरेन ट्रैवल कार्ड

ई डिपॉजिट्स सर्विसेज (E-Deposits Services)

  • Annunity Deposit Scheme
  • रिकरिंग डिपॉजिट्स
  • TDR/e-STDR
  • इनकम टैक्स बचत योजना के तहत TDR/e-STDR
  • SBI फ्लेक्सी डिपॉजिट

ट्रांसफर और पेमेंट सर्विसेज (Transfer or Payment Services)

  • क्रेडिट कार्ड (वीजा)
  • IMPS भुगतान (तत्काल भुगतान सेवा)
  • इंट्रा-बैंक ट्रांसफर
  • फंड्स ट्रांसफर
  • NRI eZ ट्रेड फंड ट्रांसफर
  • RTGS/NEFT

YONO (You Only Need One)

YONO 2017 में SBI द्वारा लॉन्च किया गया एक इंटीग्रेटेड डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है। यह यूजर्स को कई बैंकिंग सर्विसेज के साथ-साथ ऑनलाइन शॉपिंग, मेडिकल बिलों का पेमेंट, मूवी टिकट बुकिंग, ट्रैवल प्लानिंग जैसी अन्य सर्विस तक पहुंच प्राप्त करने में मदद करता है। यह Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

YONO के लॉन्च का कोड नाम प्रोजेक्ट लोटस था। YONO को IBM द्वारा डेवलप किया गया है। इसको डेवलप करने की लागत लगभग ₹ 4,000 करोड़ है। YONO स्पेशल डिस्काउंट के साथ ऑनलाइन शॉपिंग, ट्रैवल प्लानिंग, टैक्सी बुकिंग, ट्रेन बुकिंग, मूवी टिकट बुकिंग, ऑनलाइन एजुकेशन और ऑफलाइन रिटेल सहित 100 से अधिक ई-कॉमर्स कंपनियों की सर्विस प्रदान करता है।

YONO पारंपरिक मोबाइल बैंकिंग सर्विस भी प्रदान करता है जैसे बैंक खाता खोलना, फंड ट्रांसफर, कैशलेस बिल पेमेंट और लोन आदि। स्मार्टफोन ऐप का इस्तेमाल बिना किसी एटीएम कार्ड के एटीएम से विड्रॉल करने के लिए किया जा सकता है।

सहायक/संयुक्त कंपनियां (Subsidiaries/Joint Venture)

भारतीय सहायक/संयुक्त कंपनियां (Indian Subsidiaries/Joint Venture)

  • एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (SBI LIFE)
  • एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (SBI जनरल)
  • एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड (SBI – CPSL)
  • एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड (SBI – FML)
  • एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (SBI – CAPS)
  • SBICAP सिक्योरिटीज लिमिटेड (SSL)
  • SBICAP वेंचर्स लिमिटेड (SVL)
  • SBICAP ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड (STCL)
  • SBI SG ग्लोबल सिक्योरिटीज सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (SBI-SG)
  • SBI DFHL लिमिटेड
  • SBI पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (SBI पेमेंट्स)
  • SBI ग्लोबल फैक्टर्स लिमिटेड (SBI GFL)
  • SBI पेंशन फंड्स प्राइवेट लिमिटेड

विदेशी सहायक/संयुक्त कंपनियां (Foreign Subsidiaries/joint ventures)

  • SBI कनाडा बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक (कैलिफ़ोर्निया) (SBICAL)
  • SBI (मॉरीशस) लिमिटेड
  • भारतीय स्टेट बैंक (UK) लिमिटेड
  • नेपाल SBI बैंक लिमिटेड
  • PT बैंक SBI इंडोनेशिया
  • कमर्शियल इंडो बैंक LLC
  • बैंक ऑफ भूटान लिमिटेड (BoBL)

विजन, मिशन, और वैल्यूज (Vision, Mission, and Values)

विजन (Vision): एक बदलते भारत के लिए बैंक ऑफ चॉइस बनें।

मिशन (Mission): सरल, उत्तरदायी और इनोवेटिव वित्तीय समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध

वैल्यूज (Values): सर्विस, पारदर्शिता, एथिक्स, विनम्रता, सस्टेनेबिलिटी

अवार्ड्स (Awards)

एसबीआई ने कई अवॉर्ड जीते हैं। यहां एसबीआई द्वारा प्राप्त अवार्ड्स की लिस्ट दी जा रही है:

  • “बेस्ट फाइनेंशियल इंक्लूजन इनिशिएटिव” श्रेणी के विजेता (2020)
  • CHAPDEX (कस्टमर हैप्पीनेस इंडेक्स) के लिए “मोस्ट इनोवेटिव प्रोजेक्ट” श्रेणी (2020)
  • वीडियो (बैंकिंग) में डिजिटल मार्केटिंग एक्सीलेंस के लिए गोल्ड विनर
  • कंटेंट मार्केटिंग (बैंकिंग) में डिजिटल मार्केटिंग एक्सीलेंस के लिए गोल्ड विनर
  • स्टेट बैंक भवन को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) द्वारा परफॉर्मेंस चैलेंज अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया था।
  • 2 लाख कर्मचारियों को लाभान्वित करने वाली सीखने की पहल के लिए ब्रैंडन हॉल अवार्ड्स (2020)
  • e-RBC के लिए टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस अवार्ड 2020
  • ब्रैंडन हॉल अवार्ड्स, एक्सीलेंस इन लर्निंग 2020 “नई दिशा” के लिए
  • ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा 11वें मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स में आउटस्टैंडिंग PSU ऑफ द ईयर (2021)
  • इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा आइकॉनिक ब्रांड ऑफ इंडिया 2021

प्रतियोगी (Competitors)

एसबीआई के कुछ प्रमुख प्रतियोगी इस प्रकार है:

  • पंजाब नेशनल बैंक
  • यूनियन बैंक
  • HDFC
  • ICICI बैंक
  • इंडियन बैंक
  • यूको बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • केनरा बैंक
शेयर करें:

Leave a Comment