मीशो कंपनी प्रोफाइल | Meesho company profile in hindi

मीशो कंपनी प्रोफाइल, नेटवर्थ, फाउंडर, सीईओ, इतिहास, मालिक, इन्वेस्टर, प्रोडक्ट, विकी और अधिक (Meesho company profile, bio, CEO, founder, investor, Aquisition, networth in hindi)

मीशो एक भारतीय मूल का सोशल ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जिसकी स्थापना आईआईटी दिल्ली के छात्रों विदित आत्रे और संजीव बरनवाल ने दिसंबर 2015 में की थी। यह कंपनी रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है, जिससे छोटे रिटेल मर्चेंट सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रोडक्ट्स को कनेक्ट और बेच सकते हैं।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-मीशो (Meesho)
लीगल नाम:-फ़ैशनियर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड
प्रकार (Type):-प्राइवेट
इंडस्ट्री:-रिटेल, ई-कॉमर्स

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-2015
हेड क्वार्टर:-बैंगलोर, कर्नाटक
CEO:-विदित आत्रे
फाउंडर:-विदित आत्रे
संजीव बरनवाल
राजस्व (Revenue):-US$841.5 मिलियन
(वित्त वर्ष 2021)
वैल्युएशन:-$2.1 बिलियन (अप्रैल 2021)
फंडिंग:-$1.1 बिलियन (अक्टूबर 2021)
वेबसाइट:-www.meesho.com

प्रोडक्ट/सर्विस (product/service)

मीशों के पास 650 से ज्यादा अलग अलग कैटेगरी में कई प्रकार के प्रोडक्ट उपलब्ध है। इसमें कम दाम पर आपकी जरूरत की हर चीज मिलती हैं। जिसमे कपड़े, घरेलु सामान, जूते, ज्वेलरी, कास्मेटिक, बैग, घड़ियाँ, इलेक्ट्रॉनिक्स, किचन प्रोडक्ट्स, स्टेशनरी आदि जैसे कई सामान शामिल है।

निवेश/भागीदारी (Investor/stake/Equity)

Meesho ने अब तक 1.1 बिलियन डॉलर की कुल फंडिंग प्राप्त की है। आइए जानते हैं Meesho की फंडिग का विवरण:

  1. 1 मार्च 2016 में Meesho ने एंजेल राउंड में Investopad, Rajul Garg, Venture Highway से 1 लाख 80 हजार डॉलर की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  2. 18 अगस्त 2016 में Meesho ने सीड फंडिंग राउंड में Y Combinator से 1 लाख 20 हजार डॉलर की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  3. 12 अक्टूबर 2017 में Meesho ने सीरीज A राउंड में Elevation Capital से 3.4 मिलियन डॉलर की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  4. 7 जून 2018 में Meesho ने सीरीज B राउंड में Sequoia Capital India से 11.5 मिलियन डॉलर की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  5. 5 नवंबर 2018 में Meesho ने सीरीज C राउंड में DST पार्टनर्स, RPS वेंचर्स, Shunwei Capital से 50 मिलियन डॉलर की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  6. 14 जून 2019 में Meesho ने कॉरपोरेट राउंड में Meta से 25 मिलियन डॉलर की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  7. 12 अगस्त 2019 में Meesho ने सीरीज D राउंड में Prosus & Naspers से 125 मिलियन डॉलर की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  8. 5 अप्रैल 2021 में Meesho ने सीरीज E राउंड में सोफ्टबैंक विजन फंड से 300 मिलियन डॉलर की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  9. 30 सितंबर 2021 में Meesho ने सीरीज F राउंड में B Capital Group, Fidelity Management and Research Company से 570 मिलियन डॉलर की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  10. 20 अक्टूबर 2021 में Meesho ने Debt Financing राउंड में Trifecta Capital Advisors से इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।

निवेश (Invesment)

Meesho ने लैटिन अमेरिका के टॉप सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म Elenas में $8M का निवेश किया है।

  • 15 अक्टूबर 2020 में Meesho ने सीड राउंड में Elenas में 2 मिलियन डॉलर का निवेश किया था।
  • 4 मार्च 2021 में Meesho ने सीरीज A राउंड में Elenas में 6 मिलियन डॉलर का निवेश किया था।
शेयर करें:

Leave a Comment