डेलीहंट कंपनी प्रोफाइल | Dailyhunt company profile in hindi

डेलीहंट कंपनी प्रोफाइल, नेटवर्थ, फाउंडर, CEO, इतिहास, मालिक, इन्वेस्टर, प्रोडक्ट, विकी और अधिक (Dailyhunt company profile, bio, ceo, founder, investor, Aquisition, networth in hindi)

डेलीहंट एक भारतीय न्यूज और कॉन्टेंट एग्रीगेटर एप्लिकेशन है जो 14 से अधिक लोकल भारतीय भाषाओं में स्थानीय भाषा का कॉन्टेंट प्रदान करता है। देश के सबसे बड़े न्यूज सोर्स से लेकर हाइपरलोकल संवाददाताओं तक, यह उन समाचारों को तैयार करता है जिन्हें आप निश्चित रूप से देखना और पढ़ना पसंद करते है।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-डेलीहंट (Dailyhunt)
लीगल नाम:-वर्स इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड
प्रकार (Type):-प्राइवेट
इंडस्ट्री:-मीडिया, न्यूज

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-2009
हेड क्वार्टर:-बैंगलोर, कर्नाटक
CEO:-वीरेंद्र गुप्ता((linkedin))
फाउंडर:-वीरेंद्र गुप्ता
उमंग बेदी
शैलेंद्र शर्मा
राजस्व (Revenue):-₹ 267.6 करोड़
(US$35.14 मिलियन)
(वित्त वर्ष 2020)
वैल्युएशन:-$1 बिलियन+
(दिसंबर 2020)
फंडिंग:-$430+ मिलियन
(फरवरी 2021)
वेबसाइट:-www.dailyhunt.com

प्रोडक्ट/सर्विस (product/service)

डेलीहंट एक भारतीय न्यूज और कॉन्टेंट एग्रीगेटर एप्लिकेशन है जो 14 लोकल भारतीय भाषाओं में में कॉन्टेंट प्रदान करती है। इसमें 3000+ से ज्यादा कॉन्टेंट प्रोवाइडर है, जो देश की अलग अलग भाषा जैसे हिंदी, गुजराती, भोजपुरी, बंगाली आदि से आते है।

इसके लगभग 90% यूजर लोकल भाषाओं में प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं। इनके ऐप एंड्रॉयड और आईओएस पर भी उपलब्ध है। इसके अलावा इनका एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म जोश ऐप भी है।

निवेश/भागीदारी (Investor/stake/Equity)

डेलीहंट ने अब तक $430 मिलियन डॉलर की कुल फंडिंग प्राप्त की है। आइए जानते हैं डेलीहंट की फंडिग का विवरण:

  1. सितंबर 2014 में डेलीहंट ने सीरीज B राउंड में सिकोइया कैपिटल इंडिया से 10 करोड़ रूपए की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  2. फरवरी 2015 में डेलीहंट ने सीरीज C राउंड में फाल्कन कैपिटल से 40 मिलियन डॉलर की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  3. अक्टूबर 2016 में डेलीहंट ने सीरीज D राउंड में बाइटडांस से 25 मिलियन डॉलर की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  4. सितंबर 2018 में डेलीहंट ने सीरीज E राउंड में फाल्कन एज कैपिटल से 6 मिलियन डॉलर की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  5. जनवरी 2019 में डेलीहंट ने वेंचर राउंड में Equip Capital से इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  6. जनवरी 2019 में डेलीहंट ने सीरीज E राउंड में Omidyar Network, Sequoia Capital, Renu Sehgal Trust से 24.61 करोड़ रूपए की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  7. मई 2019 में डेलीहंट ने सीरीज F राउंड में सोफिना से 22 मिलियन डॉलर की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  8. अगस्त 2019 में डेलीहंट ने सीरीज F राउंड में Goldman Sachs से 3 मिलियन डॉलर की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  9. नवंबर 2019 में डेलीहंट ने सेकेंडरी मार्केट राउंड में बाइटडांस से इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  10. अप्रैल 2020 में डेलीहंट ने सीरीज G राउंड में फाल्कन एज कैपिटल और बाइटडांस से 23.5 मिलियन डॉलर की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  11. मई 2020 में डेलीहंट ने सीरीज G राउंड में Lupa India, ByteDance, Goldman Sachs से 35.6 मिलियन डॉलर की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  12. नवंबर 2020 में डेलीहंट ने बी कैपिटल ग्रुप से 10 मिलियन डॉलर की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  13. दिसंबर 2020 में डेलीहंट ने सीरीज H राउंड में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और फाल्कन एज का अल्फा वेव इनक्यूबेशन से 100 मिलियन डॉलर की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  14. फरवरी 2021 में डेलीहंट ने सीरीज H राउंड में Qatar Investment Authority और अन्य से 100 मिलियन डॉलर की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।

अधिग्रहण (Aquisition)

डेलीहंट ने अब तक कुल 4 कंपनियों का अधिग्रहण किया है। यहां डेलीहंट के सभी अधिग्रहणों की जानकारी दी गई है:

अधिग्रहण की तारीखस्टार्टअप/कंपनीराशि (Amount)
15 जुलाई 2015Buyt.inज्ञात नहीं
20 जून 2019LocalPlayज्ञात नहीं
23 फरवरी 2021Cognirelज्ञात नहीं
10 मार्च 2021Vebblerज्ञात नहीं
शेयर करें:

Leave a Comment