डाबर कंपनी प्रोफाइल, नेटवर्थ, फाउंडर, इतिहास, विजन & मिशन, प्रतियोगी, प्रोडक्ट, विकी और अधिक (Dabur company profile, founder, history, product, Mission & Vision, Competitors, networth in hindi)
डाबर इंडिया लिमिटेड एक भारतीय मल्टीनेशनल कंज्यूमर गुड्स कंपनी है। जिसका मुख्यालय गाजियाबाद में स्थित हैं। यह आयुर्वेदिक दवा और प्राकृतिक कंज्यूमर प्रोडक्ट बनाती है। इस कंपनी की स्थापना SK बर्मन द्वारा की गई थी। डाबर आज भारत का सबसे भरोसेमंद नाम है। यह भारत की (एफएमसीजी) कंपनियों में से एक है।
बायो/विकी (Bio/Wiki)
नाम:- | डाबर (Dabur) |
लीगल नाम:- | डाबर इंडिया लिमिटेड |
प्रकार (Type):- | पब्लिक |
इंडस्ट्री:- | कंज्यूमर गुड्स |
प्रोफाइल (Profile)
स्थापना की तारीख:- | 1834 |
पंजीकृत पता:- | 8/3, आसफ अली रोड, नई दिल्ली-110002 |
हेड क्वार्टर:- | गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश |
CEO:- | मोहित मल्होत्रा |
फाउंडर:- | S.K. बर्मन |
राजस्व (Revenue):- | ₹ 10,800 करोड़ (वित्त वर्ष 2022) |
कुल संपत्ति:- | ₹9,354 करोड़ (वित्त वर्ष 2020) |
स्टॉक एक्सचेंज:- | BSE: 500096 NSE: DABUR |
वेबसाइट:- | www.dabur.com |
कंपनी के बारे में (About Company)
डाबर इंडिया लिमिटेड भारत की चौथी सबसे बड़ी FMCG कंपनी है जिसका रेवेन्यू 10,800 करोड़ रुपये से ज्यादा और मार्केट कैपिटलाइजेशन 100,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। 138 वर्षों से अधिक की क्वॉलिटी और एक्सपीरियंस की विरासत पर निर्माण करते हुए डाबर आज भारत का सबसे भरोसेमंद नाम है। यह 250 से अधिक हर्बल/आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स के पोर्टफोलियो के साथ दुनिया की सबसे बड़ी आयुर्वेदिक और प्राकृतिक हेल्थ केयर कंपनी है।
डाबर आज कंज्यूमर प्रोडक्ट कैटेगरी जैसे हेयर केयर, ओरल केयर, हेल्थ केयर, स्किन केयर, होम केयर और फूड्स में ऑपरेट करता है। आयुर्वेदिक कंपनी का एक विस्तृत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है, जो शहरी और ग्रामीण दोनों बाजारों में उच्च पैठ के साथ 6.7 मिलियन रिटेल दुकानों को कवर करता है।
डाबर के प्रोडक्ट्स की विदेशी बाजारों में भी बड़ी उपस्थिति है और आज दुनिया भर के 120 से अधिक देशों में उपलब्ध हैं। इसके ब्रांड मध्य पूर्व सार्क देशों जैसे अफ्रीका, अमेरिका, यूरोप और रूस में अत्यधिक लोकप्रिय हैं। डाबर का विदेशी रेवेन्यू आज कुल टर्नओवर का 27% से अधिक है।
इतिहास (History)
डाबर की कहानी डॉ. SK बर्मन के एक छोटे, लेकिन दूरदर्शी प्रयास से शुरू हुई थी, जो बंगाल में एक चिकित्सक थे। उनका मिशन दूर-दराज के गांवों में आम लोगों के लिए प्रभावी और किफायती इलाज उपलब्ध कराना था। मिशनरी उत्साह और जोश के साथ डॉ. बर्मन ने उन दिनों की जानलेवा बीमारियों जैसे हैजा, मलेरिया और प्लेग के लिए प्राकृतिक इलाज तैयार करने का काम किया था।
बाद में उन्होंने बंगाल में एक लाइसेंस प्राप्त डॉक्टर के रूप में अपनी दवाएं साइकिल पर बेचना शुरू किया था। ही उनकी दवाओं के बारे में लोगो को पता चलने लगा और उन्हें भरोसेमंद डाक्टर या डॉक्टर के रूप में जाना जाने लगा था। डॉ. SK बर्मन ने आयुर्वेदिक दवाओं के प्रोडक्शन और वितरण के लिए 1884 में डाबर की स्थापना की थी।
उसके बाद 1896 में डाबर प्रोडक्ट्स की बढ़ती लोकप्रियता के साथ डॉ बर्मन ने फॉर्मूलेशन के बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन के लिए एक मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करके अपने ऑपरेशन का विस्तार किया था। 1919 में पारंपरिक आयुर्वेदिक दवाओं के बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन के लिए वैज्ञानिक प्रक्रियाओं और गुणवत्ता जांच को विकसित करने के लिए रिसर्च प्रयोगशाला की स्थापना की थी।
1936 में यह कंपनी डाबर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पूर्ण कंपनी बनी थी। 1972 में डाबर ने अपना संचालन दिल्ली में ट्रांसफर कर दिया था। उसके बाद दिल्ली के बाहरी इलाके फरीदाबाद में अस्थायी परिसर में एक नया मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित किया था।
1979 में डाबर के नए साहिबाबाद फैक्ट्री में व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया था, जो आयुर्वेदिक दवाओं के लिए सबसे बड़ी और सबसे अच्छी सुसज्जित प्रोडक्शन फैसिलिटीज में से एक है। डाबर रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर (DRDC) की स्थापना के साथ हेल्थ केयर के अग्रणी क्षेत्रों में पूर्ण रिसर्च के लिए किया गया था।
1992 में इंटरनेशनल बिजनेसेज के साथ रणनीतिक पार्टनरशिप के एक नए अध्याय की शुरुआत करते हुए, डाबर ने स्पेन के एग्रोलिमेन के साथ एक ज्वाइंट वेंचर में प्रवेश किया। यह नया वेंचर भारत में कन्फेक्शनरी वस्तुओं का मैन्युफैक्चर और मार्केटिंग करना था।
1993 में डाबर हिमाचल प्रदेश के बद्दी में अपने ऑन्कोलॉजी फॉर्मूलेशन प्लांट के साथ कैंसर ईलाज के विशेष हेल्थ केयर क्षेत्र में प्रवेश किया था। 1994 में कंपनी शेयर बाजार में पब्लिक रूप में लिस्ट होती है।
बिजनेस की बदलती मांगों के साथ और कॉर्पोरेट प्रशासन गवर्नेंस की भावना पैदा करने के लिए, बर्मन परिवार कंपनी को मैनेज के लिए प्रोफेशनल लोगो को शामिल करती है। डाबर के इतिहास में पहली बार, एक गैर-पारिवारिक प्रोफेशनल CEO कंपनी के टॉप पर बैठता है।
साल 2000 में कंपनी का टर्नओवर 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा कर जाता है। उसके बाद 2003 में डाबर ने अपने फार्मास्युटिकल बिजनेस को FMCG बिजनेस से अलग कर नई कंपनी बनाई थी। डाबर ने 2006 में 2 अरब डॉलर का मार्केट कैप पार किया था। वर्ष 2008 में डाबर कंपनी ने महिला स्किन केयर मार्केट में लीडिंग कंपनी फेम केयर फार्मा का अधिग्रहण किया था।
डाबर ने 2010 में 69 मिलियन डॉलर में तुर्की की एक लीडिंग पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स कंपनी होबी कोज़मेटिक ग्रुप को खरीदकर अपना पहला विदेशी अधिग्रहण किया था। उसके बाद डाबर इंडिया लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2011-12 के दौरान बिलियन डॉलर के टर्नओवर को पार करते हुए वर्ष के अंत में 5283.17 करोड़ रुपये की नेट सेल्स के साथ उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
2013 में डाबर का मार्केट कैपिटलाइजेशन का 5 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर गया था। 2019 में मोहित मल्होत्रा ने नए ग्लोबल सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला था। उसके बाद 2021 में मार्केट कैप 1,00,000 करोड़ रुपये से पार कर गया था। 2022 में डाबर का रेवेन्यू 10,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
प्रोडक्ट/सर्विस (product/service)
बालों का तेल (Hair Oils)
- आमला
- वाटिका
- अलमंड
- अनमोल गोल्ड नारियल तेल
शैंपू (Shampoos)
- अलमंड शैंपू
- वाटिका हेल्थ शैम्पू
- वाटिका ब्लैक शाइन शैम्पू
- वाटिका एंटी-डैंड्रफ शैम्पू
- वाटिका सेलेक्ट शैम्पू
स्वास्थ्य की खुराक (Health Supplements)
- डाबर च्यवनप्राश
- डाबर च्यवनप्राश शुगरफ्री
- डाबर हनी
- डाबर ग्लूकोज
- डाबर इम्युनिटी किट
- डाबर वैदिक सुरक्षा चाय
डाइजेस्टिव (Digestives)
- डाबर हजमोला
- पुदीन हरा
- Nature Care
त्वचा की देखभाल (Skin Care)
- डाबर गुलाबरी
- ऑक्सी ब्लीच
- फेम
मुंह की देखभाल (Oral Care)
- डाबर रेड पेस्ट
- Dabur Meswak
- डाबर बबूल
- डाबर लाल दंत मंजन
- दंत रक्षक आयुर्वेदिक पेस्ट
- डाबर रेड पुलिंग ऑयल
घर की देखभाल (Home Care)
- ओडोमोस
- ओडोनिल
- सैनीफ्रेश
- ओडोपिक
विजन & मिशन (Mission & Vision)
डाबर का विजन “Dedicated to the health & well being of every household” हैं। जिसका अर्थ है “हर घर के स्वास्थ्य और भलाई के लिए समर्पित”
इस ब्रांड के सात सिद्धांत हैं जिनके द्वारा वे अपना बिजनेस करते हैं। ये इस प्रकार स्वामित्व, जीतने का जुनून, टीम वर्क, अखंडता, लोगों का विकास, कंज्यूमर फोकस और इनोवेशन हैं।
प्रतियोगी (Competitors)
डाबर के कुछ टॉप प्रतियोगी इस प्रकार हैं:
- गोदरेज कंज्यूमर
- ITC
- P&G
- हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL)
- जिलेट इंडिया
- शीला फोम
- कोलगेट
- इमामी
- Nestle